फेमस बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे का बहुत कम उम्र में निधन। वे अभी 32 साल की थी और सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। उनकी मौत के बाद सदमे में हैं सभी फेन्स और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी उनके इंस्टाग्राम से उनके मैनेजर द्वारा दी गई। सभी के लिए यह विश्वास करना मुश्किल हो गया है कि इतनी कम उम्र में आखिर कोई कैसे इस दुनिया से जा सकता है।

शुक्रवार 2 फ़रवरी को पूनम पांडेय के ऑफिसियल इंस्टाग्राम से ये पोस्ट जारी होता है जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया में एक सनसनी फेल गई।

विवादों में रही पूनम पांडे की इस खबर को लेकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। उनके अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट से मृत्यु (Poonam Pandey Death) की पुष्टि हुई हैं जिसमें लिखा है।

“ये सुबह हमारे लिए बहुत मुश्किल है, हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हम सबने सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के कारण अपनी प्यारी पूनम पांडे को खो दिया है

वे जिससे भी मिलीं बड़े प्यार और स्नेह से मिली। दुख की इस घड़ी में हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे। हम उन्हें हमारे द्वारा साझा की गई हर बात के लिए प्यार से याद करते हैं।”

ब्रेस्ट कैंसर के बाद सबसे ज्यादा महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा रोग सर्वाइकल कैंसर है। ये एक ऐसी बीमारी है जो जानलेवा होती है।

अगर समय रहते इसका इलाज कर लिया जाए तो इस से बचा जा सकता है। यह कैंसर महिलाओं के गर्भाशय में होने वाला रोग है।

डॉक्टर्स के मुताबिक  वर्ष 2019 में सर्वाइकल कैंसर से भारत में करीब 45 हजार महिलाओं की मृत्यु हुई थी। इसमें शरीर की कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ती हैं।