टाटा मोटर्स ने एक बार फिर कमाल कर दिया है, टाटा ने देश की पहली सीएनजी कार लांच कर दी है। अभी तक किसी भी कार निर्माता कम्पनी ने ये काम नहीं किया था।

टाटा मोटर्स ने एक बार फिर कमाल कर दिया है, टाटा ने देश की पहली सीएनजी कार लांच कर दी है। अभी तक किसी भी कार निर्माता कम्पनी ने ये काम नहीं किया था।

टाटा की Tiago चार वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम में 7,89,900 रुपए है। इसमें टॉप मॉडल Tiago XZA NRG की कीमत 8,79,900 रुपये तक होगी।

 वहीँ Tigor iCNG AMT को सिर्फ दो वेरिएंट में लांच किया गया है इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत  8,84,900 रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9,54,900 रुपये रखी गई है।

टाटा टिआगो और टैगोर के सीएनजी वर्जन में Semi-digital instrument cluster, Auto AC, 8 स्पीकर और 7-inch touchscreen infotainment system दिया गया है।

 सेफ्टी के लिए Tire Pressure Monitor, Dual Front Airbags, Rear parking camera with sensor और rear defogger जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

टाटा मोटर्स ने अपनी सीएनजी वाहनों को लेकर ये दवा किया है कि उनकी ऑटोमेटिक सीएनजी कार का माइलेज 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

Tiago iCNG और Tigor iCNG में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर बायो-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो पेट्रोल मोड पर 84 bhp की पावर और 113 NM टॉर्क जेनरेट करेगा।

इन गाड़ियों में आपको ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।