22 जनवरी को राम जन्म भूमि की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है सभी देशवासियों को इसका बड़े लम्बे समय से इंतज़ार था।2

इस बड़े भव्य आयोजन में देश-विदेश से लेकर बड़े-बड़े मुख्य अतिथि शामिल होने जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए राम लल्ला के कपाट खोल दिए जाएंगे।

लेकिन सभी के मन में एक सवाल है कि आखिर वो कौन सी तारीख है जब आम भक्तों के लिए अयोध्या राम मंदिर के दर्शन होंगे ?

22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिस कारण आम लोगों के लिए अयोध्या में प्रवेश निषेध है। इसके अगले ही दिन 23 जनवरी से आम भक्तजन मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

तथा राम मंदिर के दर्शन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। आप निशुल्क मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा बताया गया कि राम मंदिर निर्माण में कुल 1800 करोड़ का खर्चा आने वाला है। अभी तक कुल राम मंदिर में कुल 1100 करोड़ का खर्चा हो चुका है।

मंदिर पूर्ण होने के सन्दर्भ में मंदिर समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर इस साल दिसंबर तक पूरा बन जाएगा। मंदिर का निर्माण अपने आखिरी चरण में पहुँच चुका है।

राम मंदिर जाने के लिए आप आने बजट के अनुसार सफर सफर का चुनाव करें। आप यहाँ बस, ट्रैन और हवाई यात्रा तीनों माध्यमों से पहुँच सकते हैं।

 राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा बताया गया कि राम मंदिर निर्माण में कुल 1800 करोड़ का खर्चा आने वाला है। अभी तक कुल राम मंदिर में कुल 1100 करोड़ का खर्चा हो चुका है।