एक बार फिर से इंदौर (Cleanest City Of India) शहर ने बाजी मार ली है, देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में सातवीं बार इंदौर टॉप पर काबिज है, यह एमपी राज्य के लिए बड़े बड़े गर्व है।

भारत के अन्य राज्यों को इंदौर से प्रेरणा लेनी चाहिए और इसी तरह अपने शहर को भी स्वच्छ बनाने का प्रयास करना चाहिए। आख़िरकार लगातार 7 बार यह टाइटल अपने नाम करना बहुत ही गर्व की बात है।

7 साल से यह अवार्ड अपने नाम करके सभी राज्य को इंदौर से सिखना चाहिए कि किस तरह से अपने शहर को साफ़ सुथरा रखना है।

इंदौर के साथ-साथ एक गुजरात का सूरत राज्य भी है जिसने यह खिताब अपने नाम किया। यह पहली बार हुआ है जब किसी दो शहरों को एकसाथ स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में प्रथम स्थान मिला हो।

दिल्ली में आयोजित हुए स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड-2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम डॉ. मोहन यादव को अवार्ड से सम्मानित किया।

अवार्ड प्राप्त करने के बाद मध्यप्रदेश की सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपना इंदौर।

उन्होंने कहा इंदौरवासियों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि स्वछता अब उनकी आदत बन चुकी है और यह सिलसिला चलता रहे। 

स्वछता में मिली इस उपलब्धि की लिए में समस्त प्रदेश वासियों का और स्वछता में जुटी टीम को बधाई देता हूँ और चाहता हो की आपका यह जूनून कभी कम न हो।