Cleanest city in India: इंदौर बना सातवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर, आइए जाने टॉप 10 शहरों की सूची।

Cleanest city in India:- एक बार फिर से इंदौर (Cleanest City Of India) शहर ने बाजी मार ली है, देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में सातवीं बार इंदौर टॉप पर काबिज है, यह एमपी राज्य के लिए बड़े बड़े गर्व है। साथ ही इस साल इंदौर के साथ-साथ गुजरात के सूरत शहर को भी इन सूची में प्रथम स्थान मिला है। आज हम जानेंगे top 10 cleanest city in india इस बार कौन-कौन सी रहीं और आखिर इन्होने ऐसा क्या कुछ ख़ास काम किया है।

भारत के अन्य राज्यों को इंदौर से प्रेरणा लेनी चाहिए और इसी तरह अपने शहर को भी स्वच्छ बनाने का प्रयास करना चाहिए। आख़िरकार लगातार 7 बार यह टाइटल अपने नाम करना बहुत ही गर्व की बात है। तो चलिए देखते हैं Cleanest city in India indore ने किस तरह अपने सफाई के सिस्टम को बनाया हुआ है।

यह भी पढ़ें :- Flipkart Republic Day Sale 2024: शुरू होने वाली है

Cleanest city in India (भारत का सबसे स्वच्छ शहर)

एक बार फिर से इंदौर ने सबको दिखा दिया है कि किस तरह से किसी सिटी को साफ़ रखा जाता है। यह कोई मामूली बात नहीं है। 7 साल से यह अवार्ड अपने नाम करके सभी राज्य को इंदौर से सिखना चाहिए कि किस तरह से अपने शहर को साफ़ सुथरा रखना है।

इंदौर के साथ-साथ एक गुजरात का सूरत राज्य भी है जिसने यह खिताब अपने नाम किया। यह पहली बार हुआ है जब किसी दो शहरों को एकसाथ स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में प्रथम स्थान मिला हो। अब सूरत भी भारत के स्वच्छ राज्यों में से एक है।

दिल्ली में आयोजित हुए स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड (Swachh Survekshan Awards 2023) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम डॉ. मोहन यादव को अवार्ड से सम्मानित किया।

सीएम मोहन यादव ने किया इंदौरवासियों को धन्यवाद

अवार्ड प्राप्त करने के बाद मध्यप्रदेश की सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपना इंदौर। उन्होंने कहा इंदौरवासियों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि स्वछता अब उनकी आदत बन चुकी है। स्वछता में मिली इस उपलब्धि की लिए में समस्त प्रदेश वासियों का और स्वछता में जुटी टीम को बधाई देता हूँ और चाहता हो की आपका यह जूनून कभी कम न हो।

इंदौर के बाद गुजरात भी बना नंबर वन

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के परिणाम आने के बाद इंदौर के साथ-साथ गुजरात का सूरत भी बना नंबर वन। इस बार इंदौर को टक्कर देने वाला शहर बना सूरत। वैसे तो सूरत पिछले 2 सालों से लगातार दुसरे स्थान पर जगह बनाए था। लेकिन इस बार इंदौर के साथ सूरत भी पहली बार नंबर वन पर आया। जिसके लिए सीएम ने शहर वासियों को बधाई दी।

Top 10 cleanest city in india 2024 (भारत के 10 सबसे साफ-सुथरे शहर)

Ranking 202320222021
1इंदौर, सूरत इंदौरइंदौर
2NAसूरतसूरत
3नवी मुंबईनवी मुंबईविजयवाड़ा
4विशाखापट्टनमविशाखापट्टनमनवी मुंबई
5भोपालविजयवाड़ाNDMC
6विजयवाड़ाभोपालअंबिकापुर
7NDMCतिरुपतितिरुपति
8तिरुपतिमैसूरपुणे
9ग्रेटर हैदराबादNDMCनोएडा
10पुणेअंबिकापुरउज्जैन

Leave a Comment