BharatGPT: मुकेश अम्बानी लेकर आ रहे हैं अपना AI, ChatGPT की अब होगी छुट्टी, पढ़ें पूरी खबर…

BharatGPT: टेक्नोलॉजी की मदद से आज हम दुनिया के ऐसे युग में जी रहा हैं जहाँ पर सब कुछ बहुत आसान तरीके से संभव है। चाहे वह दुनिया के किसी कोने में खड़े व्यक्ति से बात करनी हो या फिर घर पर बैठे खाना आर्डर करना हो, या इंटरनेट से कोई भी जानकारी लेनी हो। बिना टेक्नोलॉजी की मदद से आज कोई भी काम करना बहुत मुश्किल है।

कुछ समय पहले अमेरिकन कंपनी Open AI ने अपना AI ChatGPT लांच किया था जिसकी मदद से आप इस Chat Bot से कुछ भी सवाल करके उसका जवाब ले सकते हो यह Whatsapp की तरह आपके चैट करके सवालों के जवाब देगा। लोग इसे अपने ऑफिस का काम या फिर स्टूडेंट्स अपने होमवर्क के लिए भी यूज करते हैं।

यह किसी भी प्रकार का कंटेंट बनाने में सक्षम हैं, मिलियन्स ऑफ़ यूज़र्स इसका इस्तेमाल करते हैं। इसकी टक्कर में Google ने भी अपना Chat Bot ‘Google Bard’ लांच कर चुकी है। इस तरह टेक इंडस्ट्री में ढेर सारे AI Tools देखने को मिलेंगे।

लेकिन अभी तक ChatGPT अपनी पकड़ बनाये बैठा है। पर अब भारत के सबसे बड़े बिज़नेस टाइकून रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी इस साल अपना चैट बॉट लाकर सबको चौंकाने वाले हैं। जल्दी ही JIO और IIT Bombay के साथ मिलकर BharatGPT लाने की तैयारी में है, आगे जानिए इस आर्टिकल में पूरी खबर।

BharatGPT क्या है ?

अभी तक सभी ChatGPT की मदद से लोग अपना-अपना काम ले रहे थे लेकिन अब AI की दुनिया में रिलायंस ने एंट्री कर ली है और जिस तरह से जियो ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में आकर एक डिजिटल क्रांति की शुरुआत की है ठीक उसी तरह से अब जियो भारतीय चैट बॉट BharatGPT लाने वाला है।

BharatGPT से आप किसी भी भाषा में सवाल पूछ सकते हैं यह एक मल्टी लैंग्वेज AI है जो कि ChatGPT में नहीं तो वो कुछ ही भाषा की सपोर्ट करता है। लेकिन भारत जीपीटी में ऐसा नहीं है इसी लिए वह हमारे लिए सबसे ख़ास है। इस से आप कोडिंग, कंटेंट राइटिंग किसी भी तरह के काम करवा सकते हैं।

BharatGPT की जानकारी Reliance Jio के चैयरमेन आकाश अंबानी ने हर साल होने वाले TechFest में दी उन्होंने बताया कि हम आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर AI चैट बॉट पर काम कर रहे हैं और ये हमने 2014 से शुरू कर दिया था, देखते हैं अब कि आखिर यह कब तक लांच होता है।

यह भी पढ़ें : – iPhone 16 Pro Release Date: सभी पुराने आईफोन से होगा ख़ास

BharatGPT Launch Date

अभी तक भारत जीपीटी की कोई ऑफिसियल लांच डेट सामने नहीं आई है, बताया जा रहा है कि BharatGPT 2024 में लांच किया जाएगा जिसके बाद यह सभी AI की छुट्टी कर देगा।

एनुअल टेकफेस्ट में जियो इंफोकॉम के चेयरमेन आकाश अंबानी ने सिर्फ ये बताया कि इन्होने IIT Bombay के साथ पार्टनरशिप इस AI Tool को बनाया है जो जल्द ही लांच किया जाएगा।

Leave a Comment