Six Airbag Cars: 10 लाख से भी कम कीमत में आती है ये 6 Airbag वाली SUVs, ये हैं फीचर्स

Six Airbag Cars: कार लेने से पहले हर कोई उसकी Safety और Performance के बारे में जरूर ध्यान में रखते हैं। क्यूंकि गाड़ी जितनी सेफ होगी उतना हमें और परिवार के लिए रोड़ में सुरक्षा मुहैया करवाएगी। इसलिए आजकल हर एक कंपनी अपने बेस मॉडल से ही Airbags देना शुरू कर देती है।

Six Airbag Cars: 10 लाख से भी कम कीमत में आती है ये 6 Airbag वाली SUVs, ये हैं फीचर्स
Six Airbag Cars

आयजन के इस आर्टिकल में हम आपको 6 airbag cars in india के बारे में बताने वाले हैं जो मात्र 10 लाख रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं। तो आइए जानते सबके बारे में विस्तार से।

Six Airbag Cars

टॉप कार निर्माता कंपनियों की गाड़ियां इस लिस्ट में शामिल हैं सभी गाड़ियां 6 Airbags के साथ प्रीमियम फीचर के साथ आती हैं। कार निर्माताओं ने अब महंगी गाड़ियों में मिलने वाले फीचर इन गाड़ियों में उपलब्ध कराये हैं।

1. Hyundai Exter

  • Hyundai की Exter को पिछले साल ही लांच किया गया था जो अपने साथ कई फीचर्स को लाती है। जैसे :- फैक्ट्री-फिटेड डैशकैम और और सभी वेरिएंट में 6 Airbags जो पैसेंजर्स को पूरी सेफ्टी प्रोवाइड करती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.28 लाख रुपये तक जाती है।

2. Tata Nexon

  • जब से भारतीय बाजार में Tata Nexon लांच हुई है तब से यह अपने सेगमेंट की सबसे बेस्ट गाड़ी मानी जाती है। इसे 2017 में लांच किया गया था। सुरक्षा के मामले में यह सबसे बेहतर मानी जाती है क्यूंकि Global NCAP Crash Test में इसे 5-star rating मिली है। इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.15 लाख से 15.60 लाख रूपये तक जाती है। इसके सभी वेरिएंट में 6 Airbags मिलते हैं।

यह भी पढ़े :- Top 5 Reasonable Electric Cars

3. Kia Seltos

  • South Korean कंपनी किआ ने भारत में अपना कदम अपनी फर्स्ट कार Seltos से रखा था और मार्किट में धूम मचा दी थी। आज भी ये कम्पनी की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है और ये हुंडई क्रेटा को टक्कर देती है। कई एडवान्स फीचर्स होने की वजह से यह बेहतर मानी जाती है। जो पैसेंजर्स को सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसकी षुरूआआती एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये है जो 6 Airbags के साथ आती है।

4. Hyundai Venue

  • कॉम्पैक्ट एसयूवी में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में Hyundai Venue का नाम भी आगे रहता है। भारत में हर साल इसके कई सारे मॉडल बिकते हैं। यह कार 7.94 लाख से 13.48 लाख रूपये तक एक्स शोरूम पर उपलब्ध है और ये भी 6 Airbags के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें :- Upcoming Cars in India 2024

5. Kia Sonet

  • यह किआ की सबसे किफायती एसयूवी मानी जाती हैं क्यूंकि ये अपने सेगमेंट के टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी को टक्कर देती है। इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबेग मिलते है और यह एक्स शोरूम में  7.99 लाख रुपये से शुरूआती कीमत पर मिलती है।

Leave a Comment