Top 5 Reasonable Electric Cars: देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कारें, सिंगल चार्ज पर चलती है 350+ किलोमीटर।

Top 5 Reasonable Electric Cars: बढ़ते प्रदूषण पर दुनिया भर में चिंता जताई जा रही है, डेवलप देशों में भी तेज़ी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है। दुनिया की बड़ी कंपनियों ने तो ये तक कह दिया कि आने वाले समय में वो सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही उत्पादन करेंगी। लेकिन Electric Vehicle के महंगे दाम और मेंटेनन्स को लेकर सभी को चिंता रहती है।

Top 5 Reasonable Electric Cars: देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कारें, सिंगल चार्ज पर चलती है 450+ किलोमीटर।
Top 5 Reasonable Electric Cars

भारत की गिनती हमेशा बढ़ते प्रदुषण को लेकर होती है, बढ़ता प्रदुषण चिंता का सबक बन चुका है। इसमें कोई सक नहीं है की भारत के बढ़ते प्रदुषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियां मददगार साबित हो सकती है। यही वजह है कि मोदी सरकार भी इनके इस्तेमाल पर जोर दे रही है। चलिए आज आपसे बात करेंगे भारतीय बाज़ार में बिकने वाली Top 5 Reasonable Electric Cars के बारे में में।

Top 5 Reasonable Electric Cars

Electric Vehicle के कस्टमर भारत में तेज़ी से बढ़ रहे हैं चार पहिए से लेकर अब बाइक, स्कूटी सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में कूद पड़े हैं पर ये अभी कंपनियों के लिए स्टार्टिंग फेज जरूर हो सकता है लेकिन भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक का ज्यादा बोल बाला रहेगा इसलिए सब अपने आप को तैयार कर रहे हैं। ये हमारे वातावरण के लिए भी बहुत ही फायदे का सौदा होने वाला है। नीचे कुछ 5 अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट दी गई।

यह भी पढ़ें :- Upcoming Cars in India 2024: आ रही हैं ये 5 शानदार कारें।

1. TATA Tiago EV (टाटा टिआगो ईवी)

  • भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी की केटेगरी में TATA Tiago EV आती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से 12.04 लाख रुपये के बीच में है और इसमें 4 वेरिएंट उपलब्ध हैं। XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech LUX. इस गाडी में 2 बैटरी ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जिसमें चार्जिंग कैपेसिटी 19.2kWh और 24kWh है।
Top 5 Reasonable Electric Cars: देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कारें, सिंगल चार्ज पर चलती है 450+ किलोमीटर।
Top 5 Reasonable Electric Cars
  • MIDC के अनुसार इनकी रेंज क्रमशः 250 किमी और 315 किमी तक है, टियागो का इलेक्ट्रिक मोटर 74bhp और 114Nm का आउटपुट जेनरेट करता है।

2. MG Comet EV (एमजी कॉमेट)

  • MG ने पिछले साल MG Comet EV को लांच किया था, यह इनकी दूसरी एलेक्ट्री कार है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये के बीच है, इसका बैटरी पैक 17.3kWh का है और कंपनी के मुताबिक ये सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर तक चलेगी। इसे चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है और इसका चार्जर 3.3 kw का है।
Top 5 Reasonable Electric Cars: देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कारें, सिंगल चार्ज पर चलती है 450+ किलोमीटर।
Top 5 Reasonable Electric Cars

3. Citroen E-C3 (सिट्रोएन ईसी3)

  • भारत में पिछले साल Citroen ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Citroen E-C3 को लांच किया था। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये के बीच है, इसका बैटरी पैक 29.2kWh का है। इसमें ARAI द्वारा अनुमति रेंज 320 किलोमीटर है। इस गाड़ी में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 57PS की पॉवर और 143Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
Top 5 Reasonable Electric Cars: देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कारें, सिंगल चार्ज पर चलती है 450+ किलोमीटर।
Top 5 Reasonable Electric Cars
  • अगर इसे 15A के चार्जर से चार्ज करते हैं तो यह करीब 10 घंटे चार्ज होने में लगाती है और इसे यदि डीसी फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं तो यह 1 घंटे में 10 से 50 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है।

4. Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी)

  • अगर आप इलेक्ट्रिक कार में कोई सेडान ढूंढ रहे हैं तो Tata Tigor EV आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है। इस गाडी की कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख के बीच में है। ये भी चार वेरियंट में आती है XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech LUX. इस कार में 26 kwh का बैटरी पैक मिलता है।
Top 5 Reasonable Electric Cars: देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कारें, सिंगल चार्ज पर चलती है 450+ किलोमीटर।
Reasonable Electric Cars
  • इसका मोटर 74bhp की पॉवर और 170 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

5. Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी)

  • Nexon एक ऐसी गाड़ी है जिसने अपने सेगमेंट में धूम मचा रखी है और अब इन्होने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी भी लांच की जिसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है। यह एक कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रॉनिक एसयूवी है जो XM, XZ+ और XZ+ LUX वेरिएंट में आती है।
Top 5 Reasonable Electric Cars: देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कारें, सिंगल चार्ज पर चलती है 450+ किलोमीटर।
Top 5 Reasonable Electric Cars
  • इसमें 30kwh का बैटरी पैक दिया गया है, कंपनी क्लेम करती है कि ये सिंगल चार्ज पर 325 किमी तक चल सकती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 127bhp पॉवर और 245Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Leave a Comment