Upcoming Cars in India 2024: नए साल पर आ रही हैं ये 5 शानदार कारें।

Upcoming Cars in India 2024: सभी कार प्रेमी तैयार हो जाइए क्यूंकि नए साल पर आने वाली हैं कुछ नई कारें जो आपको लुभा सकती है। अगर आप 2024 में कार लेने की सोच रहे हैं तो आप इन 5 कारों में से कोई एक ले सकते हैं। ये सभी कारें भारतीय उद्योग को बढ़ावा देंगी।

Upcoming Cars in India 2024: नए साल पर आ रही हैं ये 5 शानदार कारें।
Upcoming Cars in India 2024

नई कार लांच होने का कार प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार रहती है। इसलिए कार प्रेमियों के लिए इस साल 2024 की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में कुछ नई गाड़ियां आने वाली है जिन्हें आप जरूर पसंद करोगे। आइये इनपे नज़र डालते हैं और देखते हैं इनमें क्या है ख़ास।

Upcoming Cars in India 2024

नए साल में आने वाली कुछ गाड़ियों की अपडेट लिस्ट नीचे दी गई है कृपया उन्हें देखने के बाद आप ऑफिसियल साइट से कन्फर्म करना न भूलें।

Mercedes-Benz GLS Facelift

Mercedes एक ऐसा ब्रांड हैं जिसे हाई क्लास वाले लोग ज्यादा पसंद करते हैं और उनके कलेक्शन में एक मर्सिडीज कार तो जरूर होती है। इसलिए इस साल मेर्सिटीज अपनी Mercedes-Benz GLS एक नए फेसलिफ्ट के साथ भारतीय बाज़ार में 8 जनवरी को आ रही है।

  • इसमें आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे :- फ्रंट और बैक बम्पर बदला हुआ, न्यू रिडिजाइन एलईडी हेडलैंप, 20 इंच के एलाय व्हील।
  • लेटेस्ट MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री डिस्प्ले मोड, ट्रांसपेरेंट बोनट फंक्शन, टू इंटीरियर थीम।
  • इसकी कीमत लगभग 1.35 करोड़ रुपए हो सकती है।

Hyundai Creta Facelift

अपने सेगमेंट में हिट होने वाली गाडी Hyundai Creta नए साल में एक नए लुक में आ रही है। जो जरूर Creta फेन्स को पसंद आएगी।

  • इसमें नए हेडलैम्प्स और टेल लाइट दी गई है, साथ ही अपग्रेडेड ग्रिल भी दिए हैं।
  • नए एलाय व्हील और इंटीरियर में बदलाव।

MG 5 EV

भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दबदबा धीरे-धीरे बढ़ रहा है, इसी क्रम में इस साल MG भी अपनी इलेक्ट्रिक कार MG 5 EV बाज़ार में उतरने वाला है जिस से इलेक्ट्रिक कारों को यह टक्कर दे सकता है।

  • यह कार 2 बैटरी विकल्पों के साथ मार्केट में उतरेगी 50kW और 135kW और ये 250km से 400km तक की इनकी रेंज होंगी।
  • इसमें फुल पैनारोमिक सनरूफ, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा होंगे।

Kia Sonet Facelift

Kia Sonet जब से भारतीय बाज़ार में आई है तब से इसने लोगों को अपना दीवाना बनाया है। Kia के बहुत से लॉयल कस्टमर बेस बना चुका है। इसलिए अब कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए नए साल पर तोहफा देने की तैयारी में है।

  • नए अवतार में Kia का फेसलिफ्ट चेंज देखने को मिलेगा।
  • फ्रंट और बैक बम्पर में बदलाव के साथ, हेडलाइट और टेललाइट्स में परिवर्तन।
  • नए एलाय व्हील 16 इंच के, बूट लाइट में एलईडी।
  • ADAS फीचर, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 6 एयरबैग्स होंगे

यह भी पढ़ें : – BharatGPT: मुकेश अम्बानी लेकर आ रहे हैं अपना AI

Leave a Comment