New Maruti Suzuki Alto 2024: नई मारुती ऑल्टो शानदार फीचर, 31kmpl माइलेज के साथ जल्द आएगी।

New Maruti Suzuki Alto 2024: मारुती की कार Alto की जितनी तारीफ़ की जाए उतना ही कम है। पिछले कई सालों से ये कार मार्किट में अपने सेगमेंट में दबदबा बनाए हुए है। मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह गाड़ी सबसे बेहतर ऑप्शन मानी जाती है। कम बजट में यह दमदार फीचर्स के साथ आती है।

New Maruti Suzuki Alto 2024: नई मारुती ऑल्टो शानदार फीचर, 31kmpl माइलेज के साथ जल्द आएगी।
New Maruti Suzuki Alto 2024

कंपनी अपने हर साल नए मॉडल में कुछ न कुछ चेंज करते रहती है, जो ग्राहकों को बेहद पसंद भी आते हैं। इस कार को लोग माइलेज की महारानी के नाम से भी जानते हैं। क्यूंकि ऑल्टो का माइलेज और गाइडों की तुलना में काफी ज्यादा है। तो चलिए आज देखते हैं। New Maruti Suzuki Alto 2024 के फीचर्स और नए मॉडल के बारे में।

New Maruti Suzuki Alto 2024

  • भारतीय दिग्गज कार कंपनी मारुती सुजुकी इस साल Maruti Alto 2024 का नया मॉडल लांच करने जा रही है। जिसमें इन्होने काफी सारे नए फीचर्स एड किए हैं। ये गाड़ी 31kmpl का माइलेज प्रदान करती है जो ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है जिससे कम खर्चे में लोग आसानी से लम्बी दूरी तय कर पाते हैं। मारुती अब इस साल 2024 में नया मॉडल लांच करने जा रही है जिसके फीचर्स नीचे दिए गए हैं:-
New Maruti Suzuki Alto 2024: नई मारुती ऑल्टो शानदार फीचर, 31kmpl माइलेज के साथ जल्द आएगी।
New Maruti Suzuki Alto 2024

New Maruti Suzuki Alto 2024 इंजन

  • यह कार बाज़ार में इन फीचर्स के साथ पहले से ही उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि नए मॉडल में कंपनी कुछ बड़े चेंज ला सकती है। मारुती ऑल्टो में 796cc का इंजन आता है, जो 3 सिलेंडर के साथ आती है। यह कार 35.3 kw का पावर और 69nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स आते हैं। शायद इस साल नए मॉडल में के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा मिल सकती है।

यह भी पढ़ें :- देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कारें, सिंगल चार्ज पर चलती है 350किमी

New Maruti Suzuki Alto माइलेज

  • माइलेज की बात करें तो मारुती ऑल्टो का कोई तोड़ नहीं, अपने माइलेज के लिए ही ये कार इतनी फेमस है। ये गाड़ी एक लीटर में 24 किलोमीटर का माइलेज देती है। साथ ही नई मारुती सुजुकी ऑल्टो सीएनजी 31.59 किमी/किग्रा के माइलेज देती है।

New Maruti Suzuki Alto price

  • न्यू मारुति सुजुकी ऑल्टो के कीमत की बात करें तो नए फीचर्स के साथ गाड़ी लांच हो रही है तो जाहिर सी बात है पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। कंपनी ने आधिकारिक तौर पे गाड़ी की कीमत नहीं बताई है लेकिन पुराने मॉडल की कीमत 4 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक नै Maruti Alto 800 Price कहीं न कहीं 5 लाख के आस पास से शुरू होने वाला है।

New Maruti Suzuki Alto Features

  • मारुती ऑल्टो Smart Reverse Parking Sensors के साथ आता है।
  • इसके इंटीरियर में Stylish New Dual Tone Interiors आता है।
  • एंटरटेनमेंट के लिए इसमें SmartPlay Studio – 17.78 cm Touch Screen Infotainment System आता है।
  • सेफ्टी के लिए इसमें Dual Airbags और ABS with EBD for Enhanced safety दिया गया है।

यह भी पढ़ें :- Upcoming Cars in India 2024: आ रही हैं ये 5 शानदार कारें।

Leave a Comment