Shark Tank India Season 3 Judges : शार्क टैंक के सभी जजों के नाम, कंपनी और नेट वर्थ।

Shark Tank India Season 3 Judges: शार्क टैंक इंडिया जब से शुरू हुआ है हर कोई इस शो का दीवाना हो गया। दर्शकों को बिजनेस के बारे में काफी कुछ इस शो से सिखने को मिल रहा है और इंडिया के नए स्टार्टअप को भी इस शो के जरिए फंडिंग मिल रही है। कुछ तो ऐसे आइडियाज देखने को मिलते हैं जिनके बारे में पहले किसी ने भी नहीं सोचा।

Shark Tank India Season 3 Judges : शार्क टैंक के सभी जजों के नाम, कंपनी और नेट वर्थ।
Shark Tank India Season 3 Judges

यह देखकर लगता हैं कि इंडिया का आने वाला दशक वाकई में Entrepreneur (उद्यमी) का होगा। हर कोई अब बिजनेस के और आकर्षित हो रहा है। लोगों ने शार्क टैंक में बिजनेस के बारे में बहुत सी ऐसी चीज़ें सीखी है जो पहले लोगों को पता नहीं होती थी। चलिए आज जानते हैं इस शो के सभी जजों और उनकी नेट वर्थ के बारे में।

Shark Tank India Season 3 Judges

बिजनेस रियलिटी शो Shark Tank India ने अपने पहले 2 सीजन की सफलता के बाद अब तीसरा सीजन शुरू किया है। इस सीजन में कुछ नए जज देखने को मिलेंगे। यहाँ पर आने वाली सभी जज करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं। देशभर से शार्क टैंक में आने के लिए हजारों की संख्या में आवेदन आते हैं।

आज हम बात करेंगे Shark Tank India Season 3 Judges के सभी जजों के बारे में आखिर कौन किस कंपनी का मालिक है और इनकी कितनी नेट वर्थ है।

1. Aman Gupta (अमन गुप्ता)

  • अमन गुप्ता BoAt कंपनी के फाउंडर हैं और इन्होने इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2013 में की थी। BoAt आज एक भारत की सफल टेक कंपनी में से एक है। जो अपने ग्राहकों को उचित दाम में सामन उपलब्ध कराती है। अमन गुप्ता की नेट वर्थ 700 करोड़ रुपए है।
Shark Tank India Season 3 Judges : शार्क टैंक के सभी जजों के नाम, कंपनी और नेट वर्थ।
Shark Tank India Season 3 Judges

2. Namita Thapar (नमिता थापर)

  • नमिता थापर एक बिजनेसवुमेन हैं जो अभी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी की कार्यकारी निदेशक हैं। यह कंपनी इनके पिता सतीश मेहता ने 1981 में शुरू की थी और आज इनकी बेटो नमिता थापर इसे चला रही हैं। नमिता ने 6 साल अमेरिका में पढ़ाई की जिसके बाद इन्होने अपने पिता की कंपनी सँभालने का मौका मिला। इनकी नेट वर्थ अभी 600 करोड़ बताई जा रही है।
Shark Tank India Season 3 Judges : शार्क टैंक के सभी जजों के नाम, कंपनी और नेट वर्थ।
Shark Tank India Season 3 Judges

3. Peyush Bansa (पीयूष बंसल)

  • पीयूष बंसल Lenskart कंपनी के फाउंडर हैं और इन्होने यह कंपनी वर्ष 2010 में शुरू की थी। इनकी उम्र अभी 38 साल है और नेट वर्थ 600 करोड़ रुपए है। यह कम्पनी ऑनलाइन चश्मा विक्रेता कंपनी है जो आज के समय में काफी पॉपुलर है।
Shark Tank India Season 3 Judges : शार्क टैंक के सभी जजों के नाम, कंपनी और नेट वर्थ।
Shark Tank India Season 3 Judges

यह भी पढ़ें :- Business ideas to start in 2024

4. Vineeta Singh (विनीता सिंह)

  • विनीता सिंह मेकअप कंपनी Sugar Cosmetics की फाउंडर और सीईओ हैं। इन्होने ये कम्पनी वर्ष 2012 में शुरू की थी और आज ये एक सफल कम्पनी हैं इसके प्रोडक्ट लोगों को बहुत पसंद आते हैं, इनकी उम्र अभी 41 है तथा इनकी नेट वर्थ 660 करोड़ है।
शार्क टैंक के सभी जजों के नाम, कंपनी और नेट वर्थ।
Shark Tank India Season 3 Judges

5. Anupam Mittal (अनुपम मित्त)

  • अनुपम मित्तल Shaadi.com के सीईओ हैं इन्होने ये कंपनी 1996 में शुरू की थी। ये अभी तक इसकी मदद से लाखों लोगों की शादी करा चुके हैं। इनकी उम्र अभी 50 साल है और नेट वोट करीब 190 करोड़ है
शार्क टैंक के सभी जजों के नाम, कंपनी और नेट वर्थ।

6. Amit Jain (अमित जैन)

  • अमित जैन CarDekho कंपनी के कोफाउंडर और सीईओ हैं। इन्होने ये कंपनी साल 2008 में शुरू की थी। ये ऑटो सेक्टर में एक बहुत बड़ी कम्पनी है जो ग्राहकों को सही कार खरीदने में मदद करती है। इनकी उम्र अभी 46 साल है और नेट वर्थ 2900 करोड़ रूपये हैं। ये शार्क टैंक में एक नए जज हैं जो सीजन 3 में दिखाई देंगे।
शार्क टैंक के सभी जजों के नाम, कंपनी और नेट वर्थ।

7. Azhar Iqubal (अजहर इक़बाल)

  • अजहर इक़बाल एक यंग इंटरप्रेन्योर हैं इनकी उम्र अभी 31 साल है और इन्होने Inshot न्यूज़ एप की शुरुआत 2014 में की थी और आज ये एक सफल उद्यमी हैं। इनकी नेट वर्थ 500 करोड़ रुपए है। ये भी अभी फर्स्ट टाइम शार्क टैंक सीजन 3 में जज हैं।
शार्क टैंक के सभी जजों के नाम, कंपनी और नेट वर्थ।

8. Radhika Gupta (राधिका गुप्ता)

  • राधिका गुप्ता Edelweiss Mutual Fund के सीईओ और एमी हैं इन्होने इस कम्पनी की शुरुआत वर्ष 2009 में की थी। यह एक म्यूचल फण्ड की कम्पनी है। इनकी उम्र अभी 40 साल है और नेट वर्थ करीब 41 करोड़ है।
 शार्क टैंक के सभी जजों के नाम, कंपनी और नेट वर्थ।

9. Deepinder Goyal (दीपिंदर गोयल)

  • दीपिंदर गोयल Zomato के सीईओ और कोफाउंडर हैं इनकी उम्र 41 साल है। इन्होने ये कंपनी 2008 में शुरू की थी और आज ये भारत की सब सफल फ़ूड डिलीवरी कम्पनी में से एक है। ये भी शार्क टैंक में नए जज हैं जो सीजन 3 में दिखाई देंगे, इनकी नेट वर्थ 2000 करोड़ रूपये है।
Shark Tank India Season 3 Judges : शार्क टैंक के सभी जजों के नाम, कंपनी और नेट वर्थ।

10. Ritesh Agarwal (रितेश अग्रवाल)

  • रितेश अग्रवाल OYO के फाउंडर हैं इनकी उम्र अभी 30 वर्ष है, इन्होने अपनी कंपनी 2012 में शुरू की थी और होटल इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा रिवोल्यूशन इनके कारण आया था। आज इनकी नेट वर्थ 16000 करोड़ रुपए हैं। ये भी शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में नए जज के रूप में दिखाई देंगे।
ritesh agrawal

Leave a Comment