टेक्नोलॉजी की मदद से आज हम दुनिया के ऐसे युग में जी रहा हैं जहाँ पर सब कुछ बहुत आसान तरीके से संभव है।

चाहे वह दुनिया के किसी कोने में खड़े व्यक्ति से बात करनी हो या फिर घर पर बैठे खाना आर्डर करना हो, या इंटरनेट से कोई भी जानकारी लेनी हो।

कुछ समय पहले अमेरिकन कंपनी Open AI ने अपना AI ChatGPT लांच किया था जिसकी मदद से आप इस Chat Bot से कुछ भी सवाल करके उसका जवाब ले सकते हो

यह Whatsapp की तरह आपके चैट करके सवालों के जवाब देगा। लोग इसे अपने ऑफिस का काम या फिर स्टूडेंट्स अपने होमवर्क के लिए भी यूज करते हैं।

अभी तक सभी ChatGPT की मदद से लोग अपना-अपना काम ले रहे थे लेकिन अब AI की दुनिया में रिलायंस ने एंट्री कर ली है

अभी तक सभी ChatGPT की मदद से लोग अपना-अपना काम ले रहे थे लेकिन अब AI की दुनिया में रिलायंस ने एंट्री कर ली है

और जिस तरह से जियो ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में आकर एक डिजिटल क्रांति की शुरुआत की है ठीक उसी तरह से अब जियो भारतीय चैट बॉट BharatGPT लाने वाला है।

BharatGPT से आप किसी भी भाषा में सवाल पूछ सकते हैं यह एक मल्टी लैंग्वेज AI है जो कि ChatGPT में नहीं तो वो कुछ ही भाषा की सपोर्ट करता है।

लेकिन भारत जीपीटी में ऐसा नहीं है इसी लिए वह हमारे लिए सबसे ख़ास है। इस से आप कोडिंग, कंटेंट राइटिंग किसी भी तरह के काम करवा सकते हैं।

Reliance Jio के चैयरमेन आकाश अंबानी ने हर साल होने वाले TechFest में दी उन्होंने बताया कि हम आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर AI चैट बॉट पर काम कर रहे हैं