शार्क टैंक इंडिया जब से शुरू हुआ है हर कोई इस शो का दीवाना हो गया। दर्शकों को बिजनेस के बारे में काफी कुछ इस शो से सिखने को मिल रहा है

और इंडिया के नए स्टार्टअप को भी इस शो के जरिए फंडिंग मिल रही है। कुछ तो ऐसे आइडियाज देखने को मिलते हैं जिनके बारे में पहले किसी ने भी नहीं सोचा।

यह देखकर लगता हैं कि इंडिया का आने वाला दशक वाकई में Entrepreneur (उद्यमी) का होगा। हर कोई अब बिजनेस के और आकर्षित हो रहा है।

लोगों ने शार्क टैंक में बिजनेस के बारे में बहुत सी ऐसी चीज़ें सीखी है जो पहले लोगों को पता नहीं होती थी। चलिए आज जानते हैं इस शो के सभी जजों और उनकी नेट वर्थ के बारे में।

बिजनेस रियलिटी शो Shark Tank India ने अपने पहले 2 सीजन की सफलता के बाद अब तीसरा सीजन शुरू किया है। इस सीजन में कुछ नए जज देखने को मिलेंगे।

यहाँ पर आने वाली सभी जज करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं। देशभर से शार्क टैंक में आने के लिए हजारों की संख्या में आवेदन आते हैं।

आज हम बात करेंगे Shark Tank India Season 3 Judges के सभी जजों के बारे में आखिर कौन किस कंपनी का मालिक है और इनकी कितनी नेट वर्थ है।