Bigg Boss 17 winner 2024: आखिरकार बिग बॉस 17 ख़त्म हो चुका है, 105 दिन चले इस शो ने विनर की घोषणा कर दी है और मुनव्वर फारूकी को इस सीजन का विजेता चुना गया है साथ ही अभिषेक इस सीजन के रनरअप रहे हैं। सभी को पीछे छोड़ते हुए दूसरी बार फिर से मुनव्वर ने किसी रियलिटी शो को जीता है।
मुनव्वर फारूकी इस से पहले रियलिटी शो Lock Upp (season 1) के विनर भी रह चुके हैं। 28 जनवरी मुन्नवर के लिए बेहद ही ख़ास दिन हैं क्यूंकि इस दिन इनका जन्मदिन भी है। तो ट्रॉफी जीतने के बाद इन्होने अपना जन्मदिन मनाया। आइए आगे जानते हैं पूरी खबर।
Table of Contents
Bigg Boss 17 winner 2024
रियलिटी शो Bigg Boss की के पास बहुत बड़ी जनता है हर साल इसे देखने वालों की संख्या बढ़ती रहती है। यह एक रियलिटी शो है इसलिए इसकी टीआरपी भी काफी अधिक है। Bigg Boss 17 का सीजन 15 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था, जिसमें 17 कंटेस्टेंट ने प्रतिभाग किया।
जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आए और अपना गेम खेलकर एविक्ट हो गए और लास्ट में फाइनल तक अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी न्ने अपनी जगह बनाकर रखी।
Will remember this moment forever ❤️#MunawarFaraqui𓃵 #MunawarFaruqui
— RG (@sigmahumein) January 28, 2024
MUNAWAR LIFTS BB17 TROPHY#BiggBoss17GrandFinale
WINNER MUNAWAR FARUQUIpic.twitter.com/NDPBoJ214n
Bigg Boss 17 contestants name
- मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, अरुण महाशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा, विक्की जैन, ईशा मालवीय, जिग्ना वोरा, सोनिया बंसल, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, नावेद सोले, अनुराग डोभाल, रिंकू धवन, सना रईस खान, खानजादी, सनी आर्या।
Bigg Boss trophy and prize money
- मुनव्वर फारूकी इस सीजन के विजेता रहे हैं उन्हें इनाम के तौर पर 50 लाख का चेक और उसके साथ-साथ एक Hyundai Creta कार भी दी गई। इस शो की थीम थी दिल, दिमाग और दम।
मुनव्वर का बिग बॉस तक का सफर
- मुनव्वर फारुखी का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था। ये पेशे से एक स्टैंड-उप कॉमेडियन हैं साथ ही रैपिंग भी करते हैं। इन्होने कॉमेडी की दुनिया में अपनी काफी नाम कमाया है। बचपन से ही इन्होने बहुत से स्ट्रगल झेले हैं, जब ये छोटे थे तो इनकी माँ ने कर्ज न दे पाने के कारण खुद को जला दिया था।
- जिसके बाद ये छोटा-मोटा काम करके गुजरा करने लगे। ये रियल लाइफ में काफी रोमेंटिक हैं इनपर अभी हाल ही में बिस बॉस के सेट पर जब आयशा खान की एंट्री हुई तो उन्होंने उनपर ये आरोप लगाए कि ये एक साथ 2 लड़कियों को डेट कर रहे थे।
- फिर मुनव्वर ने सेट पर सबके सामने इस चीज के लिए माफ़ी मांगी और कुछ इस तरह से उन्होंने इस सीजन लोगों को बहुत एंटरटेन किया, लड़ाई, झगङे, कॉमेडी सब मसाला उन्होंने बिग बॉस के दर्शकों को दिया जिस कारण उन्हें विजेता का ताज मिला है।