Hero Mavrick 440 Launched: 2 लाख से भी कम कीमत में, पहले 100 ग्राहकों को फ्री एक्सेसरीज किट।

Hero Mavrick 440 Launched: देश की सबसे फेमस कंपनी हीरो ने अपने ग्राहकों के लिए अभी तक की अपनी सबसे पावरफुल बाइक Hero Mavrick 440 cc लांच कर दी है। इसकी पहली झलक 23 जनवरी को जयपुर में हुए हीरो वर्ल्ड 2024 में देखने को मिली थी। जिसके बाद से ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया।

Hero Mavrick 440 Launched: 2 लाख से भी कम कीमत में, पहले 100 ग्राहकों को फ्री एक्सेसरीज किट।
Hero Mavrick 440 Launched

फाइनली हीरो मोटोकॉर्प ने 14 फ़रवरी को अपनी नई बाइक Hero Mavrick 440 को लांच कर दिया है। जिसे आप 5000 रुपए की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं और हीरो ने इसके लिया 15 मार्च तक की डेडलाइन रखी है। साथ ही आपको 10 हजार तक की एक्सेसरीज किट भी मिलेगी फ्री। आइए आगे जानते हैं इस आर्टिकल में पूरी खबर।

Hero Mavrick 440 Launched

हीरो ने अपनी इस बाइक का डिज़ाइन बहुत ही Attractive बनाया है जो ग्राहकों को बहुत पसंद आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि ये बाइक अपनी सेगमेंट में बड़ी टक्कर दे सकती है। हीरो ने 1.99 लाख रुपए की कीमत में बाइक को लॉन्च करते ही बुकिंग भी शुरू कर दी है।

हीरो की यह अब तक की सबसे महंगी और पावरफुल बाइक है। Hero MotoCorp ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, आप इसे 15 मार्च तक बुक कर सकते हैं हीरो ने ‘Welcome to Maverick Club Offer’ में 5000 रुपए के टोकन से आप इसे बुक कर सकते हैं।

Mavrick 440 Design and features

  • Hero की ये 440 cc की Bike नियो-रेट्रो एलीमेंट के साथ आती है और इसके फ्यूल टैंक को भी बेहद मस्कुलर बनाया गया है। इसमें Round LED Projector Headlights और All LED Lights देखने को मिलेगी। बाइक में Negative Display के साथ Digital Speedometer भी लगाया गया है और यह Bluetooth connectivity के साथ आता है।
  • बाइक के Suspension की बात करें तो इसके फ्रंट में 43mm Telescopic Forks दिए गए हैं और रियर में 7-Step Twin Shock Absorber मिलते हैं।
  • बाइक की ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm डिस्क दिया गया है।

यह भी पढ़ें :- हीरो का ये ऑटो 3 मिनट में बन जाता है स्कूटर

Mavrick 440 Engine and Power

  • हीरो की Mavrick 440 में Air and Oil Cooled फ्यूल इंजेक्शन से लैस 2V Single Cylinder TorqX इंजन दिया गया है। ये इंजन 6 हजार rpm पर 27 bhp की मैक्स पावर जनरेट करता है और 4 हजार rpm पर 36 न्यूटन मीटर का पिक उप जनरेट करता है।
  • ये बाइक 6 Speed Gearbox की साथ आती है जिसमें Slip and Clutch Assist भी दिया गया है।
Hero Mavrick 440 Launched: 2 लाख से भी कम कीमत में, पहले 100 ग्राहकों को फ्री एक्सेसरीज किट।
Hero Mavrick 440 Launched

Mavrick 440 Variants

  • हीरो ने अपनी फ्लैगशिप बाइक को 3 वेरिएंट में लांच किया है। जिसमें बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए, मिड वेरिएंट की 2.14 लाख रूपये और टॉप वेरिएंट की 2.24 लाख रूपये है।
  • कंपनी इसमें कुल 5 कलर ऑप्शन दिए हैं
    • बेस वेरिएंट – Arctic white
    • मिड वेरिएंट – Celestial Blue and Fearless Red
    • टॉप वेरिएंट – Phantom Black and Enigma Black

Leave a Comment