Nikhil Kamath Net Worth: देश के सबसे युवा अरबपति, करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक

Zerodha का नाम सभी ने सुना है यह एक भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्रोकरेज कंपनियों में से एक है। जिसकी शुरुआत 2 भाइयों ने की थी निखिल कामथ और नितिन कामथ। इन दोनों भाइयों ने 2010 में Zerodha की शुरुआत की थी और आज इनकी कंपनी एक प्रॉफिटेबल कंपनी है।

Nikhil Kamath Net Worth: देश के सबसे युवा अरबपति, करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
Nikhil Kamath Net Worth

आज की तारीख में ये कंपनी भारत की सबसे सफल कंपनियों में से एक है और इसके मालिक दोनों भाई देश के सबसे युवा अरबपति माने जाते हैं। चलिए आज जानते हैं इस कंपनी के बारे में और अधिक।

Nikhil Kamath Net Worth

मात्र 17 साल की उम्र से इन्होने एक ट्रेडर के रूप में इस करियर में कदम रखा था। इनकी ट्रेडिंग में बहुत रूचि थी जिस कारण ये इसमें अत्यधिक समय बिताने लगे।

ये बताते हैं कि अपने शुरूआती दौर में इन्होने 8000 में किसी कॉल सेंटर में काम किया करते थे। इसी सैलरी के पैसों से इन्होने ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया।

उन्होंने लगभग 3 साल तक कॉल सेंटर में जॉब की जिसके बाद उन्हें ट्रेडिंग में पॉजिटिव रेतुर्न देखने को मिले तो उन्होंने अब क्लाइंट लेने शुरू कर दिए थे। जिसके बाद रेफरल से क्लाइंट बढ़ते गए और फिर उन्होंने अपनी ब्रोकरेज कंपनी शुरू की।

निखिल कामथ अभी 9 हजार करोड़ के मालिक हैं और ये देख के सबसे अमीर लोगों की सूची में 40वें नंबर पर आते हैं। 37 वर्षीय निखिल अब आधिकारिक रूप से भारत के सबसे युवा अरबपति की लिस्ट में आते हैं।

यह भी पढ़ें : – Anurag Dobhal Net Worth: करोड़ों की सम्पति के मालिक

2023 में सबसे अधिक सैलरी वाले फाउंडर

  • निखिल और नितिन कामथ (Zerodha) – 72-72 करोड़ ₹
  • रितेश अग्रवाल (OYO) – 12 करोड़ ₹
  • दीपक सिंह अहलावत (GamesKraft) – 10.1 करोड़ ₹
  • मनीष तनेजा और राहुल दाश (Pulplle) – 6.75 करोड़ ₹
  • विजय शंकर शर्मा (Paytm) – 4 करोड़ ₹
  • साहिल बरुई और कपिल भारती (RateGain) – 3.1 करोड़ ₹
  • गौरव सिंह कुशवाहा (BlueStone) – 3 करोड़ ₹
Nikhil Kamath Net Worth: देश के सबसे युवा अरबपति, करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
Nikhil Kamath Net Worth

Leave a Comment