Paragliding Safety Tips: पैराग्लाइडिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान।

Paragliding Safety Tips: हाल ही में 11 फ़रवरी को कुल्लू (Himachal Pradesh) में एक पैराग्लाइडिंग के दौरान एक बहुत बड़ा हादसा (Kullu Paragliding Accident) हो गया। जिसमें एक 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब हजारों फिट की ऊंचाई में पर्यटक पैराग्लाइड कर रहे थे और अचानक महिला की सेफ्टी बेल्ट खुल गई, जिस कारण नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई।

Paragliding Safety Tips: पैराग्लाइडिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान।
Paragliding Safety Tips

इस हादसे के बाद सभी पर्यटक जो भी इस रोमांचक एक्टिविटीज को करते हैं वो सतर्क को गए हैं और अगर आप भी किसी हिल स्टेशन जाकर एडवेंचर एक्टिविटी करना चाहते हैं। तो आपको उस से पहले कुछ सेफ्टी पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए ये एक्टिविटी करनी होगी। तो चलिए इस पोस्ट के जरिए जानते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना है।

Paragliding Safety Tips

क्या आप भी पहाड़ों में घुमने का प्लान कर रहे हैं और सोच रहे होंगे की पहाड़ों में जा के आसमान की ऊंचाइयों को छूना है। परिंदों की तरह आसमान में अपने पर फैलाने हैं लेकिन सबसे पहले आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। जिसके बाद आप अपने अनुभव को और बेहतर बना सकते हैं और किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से बच सकते हैं।

आजकल के युवाओं में एडवेंचर एक्टिविटी का क्रेज़ बहुत बढ़ गया है और Paragliding एक ऐसा एडवेंचर है जिसे हर कोई लाइफ में एक बार जरूर करना चाहता है। क्यूंकि इसका अनुभव एक अद्भुत प्रकार का होता है। अगर आप पहाड़ों में पहली बार पैराग्लाइडिंग करने जा रहे हो तो नीचे बताए हुई बातों पर ध्यान देना होगा :-

मौसम का रखें ध्यान

  • आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि आप जिस समय पर पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं। वहां पर मौसम की क्या परिस्थिति है क्यूंकि यदि मौसम ख़राब होगा तो यह एक ख़राब सिग्नल हो सकता है पैराग्लाइडिंग के लिए, तो ध्यान दें जब मौसम साफ़ रहे तभी आप पैराग्लाइडिंग के लिए प्लान करें।
Paragliding Safety Tips: पैराग्लाइडिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान।
Paragliding Safety Tips

अगर ऊंचाई से लगता है डर

  • आपको ऊंचाई से डर नहीं लगता है आप पहले ये सुनिश्चित कर लें क्यूंकि यदि आपने एक बार उड़ान भर ली और बीच हवा में आपको घबराहट होने लगी तो यह बेहद ही मुश्किल समय होगा जब आप अपने आप को संभल पाओगे। साथ में पायलेट को भी इसमें रिस्क हो सकता है। इसलिए पहले ही तय कर लें अगर आप ऊंचाई से नहीं डरते हो तब ही पैराग्लाइडिंग के लिए जाएं।
Paragliding Safety Tips: पैराग्लाइडिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान।
Paragliding Safety Tips

यह भी पढ़ें :- इस साल करनी है अंधाधुंध कमाई, तो शुरू करें ये 5 काम

प्रोफेशनल पायलट है जरूरी

  • यह एक सबसे जरूरी बात है जिसे आपको विशेषतः ध्यान में रखना है। आप जहाँ पर भी पैराग्लाइडिंग के लिए जा रहे हैं तो वहां पर आपको सबसे पहले ये पता कर लेना है कि जो पायलेट आपको राइड कराएगा क्या वो एक सर्टिफाइड प्रोफेशनल पायलट है। उसके पास एक वैलिड लाइसेंस होना चाहिए, अगर ये सब चीज़ें सही पाई जाती है तो आप अपनी राइड शुरू कर सकते हैं।
Paragliding Safety Tips: पैराग्लाइडिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान।
Paragliding Safety Tips

सेफ्टी किट का इस्तेमाल करें

  • आप जो भी एडवेंचर एक्टिविटी करते हो आपको एक बात जरूर ध्यान देनी है। कि आपको इसके लिए सेफ्टी किट पहनना अति आवश्यक है। जिसके बाद आप सुरक्षित तरीके से अपनी एक्टिविटी कर सकते हैं और पैराग्लाइडिंग करने जा रहे हो तो आप हेलमेट, जूते, एल्बो गार्ड, चस्मा, दस्ताने और एक एक्स्ट्रा पैराशूट इस्तेमाल जरूर करें। साथ जी इमरजेंसी में अपने पैराशूट को कैसे ओपन करना है इसकी जानकारी भी पायलेट से अवश्य लें।
Paragliding Safety Tips: पैराग्लाइडिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान।
Paragliding Safety Kits

मॉक पैराग्लाइडिंग टेस्ट

  • यदि आप पैराग्लाइडिंग करने जा रहे हैं तो आपको ये काम भी जरूर करना होगा। आपको खुद को राइड के लिए तैयार करने के लिए एक मॉक टेस्ट ले सकते हैं। इसके लिए आप जहाँ पर भी ये राइड करने जा रहे हैं वहां पर मौजूद पैराग्लाइडिंग कम्पनी से बात करके मॉक टेस्ट ले सकते हैं। यहाँ पर पायलेट आपको पायलेट राइड से पहले सभी बेसिक चीज़ों के बारे में बताएगा। इस से आप किसी बड़ी दुर्घटना होने से बच सकते हैं।
पैराग्लाइडिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान।

Leave a Comment