12th ke baad konsa course kare? 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें ?

हैलो दोस्तो तो आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे टॉपिक के बारे में जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है और अगर आप एक स्टूडेंट हो जिसने हाल ही में 12वीं पास किया है या फिर करने वाला है और समझ नहीं आ रहा है कि 12th ke baad konsa course kare? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। 

12th ke baad konsa course kare? 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें ?
12th ke baad konsa course kare?

12th के बाद बहुत सारे करियर ऑप्शन खुल जाते हैं। इसलिए स्टूडेंट्स को सही चुनाव करने में परेशानी होती है। जिस कारण वह असमंजस में रहता है कि 12th Ke Baad Kya Kare? इसलिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन कैरियर ऑप्शन की जानकारी लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप ये फैसला ले पाएंगे कि आप 12th ke baad konsa course kare जिसे करने से आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा। 

12th ke baad konsa course kare?

इंटर पास करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए यह सबसे बड़ा चैलेंज होता है जाता है कि 12th paas karne ke baad kya kare? कैसे अपने करियर की शुरुआत करें ? और यही वो समय होता है जब आपको अपने लिए एक सही निर्णय लेना है क्यूंकि अभी अगर आप एक सही निर्णय ले लेते हैं तो आप अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। 

12वीं तक हम स्कूल में होते हैं जहाँ मौज-मस्ती के साथ हम अपनी पढ़ाई भी करते हैं लेकिन 12th पास करने के बाद एक ऐसा समय आ जाता है। जब हमें गंभीरता से अपने करियर के लिए सोचना पड़ता है। 

12वीं के बाद बहुत से विकल्प होते हैं या तो आप कोई कोर्स कर सकते हैं जिसमें भी आपकी रूचि है या फिर आप कोई डिग्री या डिप्लोमा कर सकते हैं। ये आपके इंटरेस्ट पर निर्भर करेगा कि आपको क्या अच्छा लगता है। क्यूंकि कई बार ऐसा होता है कि अभिभावकों के दबाव में हम कोई ऐसा कोर्स चुन लेते हैं जिसमें हमें इंटरेस्ट नहीं होता है जिस कारण हमारा मन उसमें नहीं लगता है। 

ऐसे में हम अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद कर बैठते हैं। इसलिए आपको सबसे पहले ये ध्यान में रखना है की आपको क्या अच्छा लगता है किसमें आप अच्छा कर पाओगे इसलिए अपने अभिभावकों के साथ भी इस बारे में बात करें और उन्हें अपनी पसंद के बारे में समझाएं।

यह भी पढ़ें :- इस साल करनी है अंधाधुंध कमाई, तो शुरू करें ये 5 काम

12th Ke Baad क्या करें ? Career After 12th

एक जमाना था जब 12वीं के बाद सिर्फ गिने चुने करियर ऑप्शन हुआ करते थे जैसे :- B.A, B.Sc, इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमर्स आदि। स्टूडेंट्स अपनी पसंद के अनुसार इनमें से किसी एक को चुन लेते थे। लेकिन अब जमाना बदल चुका है। इंटरनेट क्रांति के बाद भविष्य बनाने के करियर में भी बदलाव हुआ है। 

आज आप चाहे तो जिस भी फील्ड में आपको इंटरेस्ट है आप अपना भविष्य उसमें सफल बना सकते हैं। चाहे वो स्पोर्ट्स हो, गेम्स हो, कंटेंट क्रिएशन हो या कुछ और डिजिटल इंडिया होने के बाद अब किसी दूर एक छोटे से गाँव का छात्र में अपने सपनो की उड़ान भर सकता है। 

12वीं के बाद किए जाने वाले कोर्स

12वीं के बाद आप कुछ ऐसे Skill Based  कोर्स कर सकते हैं जिनकी मदद से आपकी जल्दी जॉब लगेगी और अगर आप अच्छे से अपनी स्किल्स डेवलप कर लेते हैं तो आपको एक बढ़िया पैकेज वाली जॉब मिल जाएगी। नीचे सभी ऐसे कोर्स की जानकारी दी गई है जिन्हें अगर आप अच्छे से कर लेते हैं तो आप अपना एक बहुत शानदार करियर बना सकते हो :- 

Digital Marketing

  • आजकल के नए युग में बिना इंटरनेट की मदद शायद ही कोई काम संभव है। इसलिए इस डिजिटल दौर में आज हर एक बिजनेस ऑनलाइन की और रुख कर रहा है। जब कोई कंपनी अपनी सेवाओं और उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से मार्केटिंग करती है तो उसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। क्यूंकि आज के समय में ग्राहकों के पास पहुँचने का सबसे अच्छा माध्यम इंटरनेट है, जो कि हर किसी के पास होता है। 
12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें ?
12th ke baad konsa course kare?
  • डिजिटल मार्केटिंग के मांग वर्तमान समय में काफी डिमांड पर है। यहाँ पर कंपनी विज्ञापनों की मदद से आसानी से ग्राहक को अपना सामन बेच सकती है। इसलिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन 6 महीने या 1 साल का Digital Marketing Course करके एक अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते हैं।

Video Editing

  • यदि आपको क्रिएटिविटी पसंद है और आप किसी वीडियो को रचनातमक तरीके से दर्शकों के सामने ला सकते हैं जिस से वो इसकी और आकर्षित हो जाए तो आप 12th ke baad Video Editing Course कर सकते हैं। इस फील्ड में आजकल सफलता की अपार संभावनाएं हैं। क्यूंकि आजकल सोशल मीडिया के लिए हर कोई Social Media Influencer वीडियो डालते हैं और उन्हें हमेशा से एक अच्छे वीडियो एडिटर की तलाश होती है। अगर आपको Content Creation में रूचि है तो आप खुद का Youtube Channel बनाकर अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं।
12th ke baad konsa course kare?
12th ke baad konsa course kare?
  • यदि आप वीडियो एडिटिंग का कोर्स कर लेते हैं तो आप इसमें महीने के लाखों भी कमा सकते हैं बस शर्त ये है कि आपको अपनी एडिटिंग अच्छे लेवल पर करनी होगी जो आप समय के साथ-साथ प्रेक्टिस करके सिख सकते हैं। तो आप 12वीं के बाद Video Editing का कोई शार्ट टर्म कोर्स या फिर इसमें डिप्लोमा भी ले सकते हो।

Web Designing

  • आजकल हर एक सेक्टर की कम्पनी चाहे वो छोटी हो या बड़ी अपनी-अपनी वेबसाइट लांच कर रही है जिसकी मदद से कस्टमर बड़े आसानी से उनतक पहुँच कर उनकी सेवाएं ले सकती है, जिस कारण वेब डिजाइनर की डिमांड भी बढ़ रही है। 12th ke baad best course के लिए आप Web Designing का कोर्स भी कर सकते हैं।
12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें ?
12th ke baad konsa course kare?
  • यह एक skill based course है जिसमें आपको website create करना सिखाया जाता है। यह सब आप coding की मदद से सीखते हो। अगर आप coding में रूचि रखते हो तो आपको ये कोर्स जरूर करना चाहिए।

Fashion designing

  • आज के समय में Fashion Industry बहुत तेज़ी से ग्रो कर रही है जिस कारण इस फील्ड में करियर की अपार संभावनाएं बढ़ती जा रही है। अगर आप एक Creative Mindset के साथ रंगों को देखते हो तथा उनमें नए स्टाइल और डिजाइन की रूप रेखा तैयार कर लेते हो तो आपके लिए यह करियर ऑप्शन सबसे बेहतर होगा।
12th ke baad konsa course kare?
12th ke baad konsa course kare?
  • यह फील्ड बहुत ही ग्लैमर से भरा हुआ है और युवाओं की इसके प्रति रूचि बढ़ती जा रही है Social Media पर आपने देखा होगा कई सारे छोटे-छोटे नए ब्रांड उभर कर आ रहे हैं। तो आप अगर Fashion designing Course कर लेते हैं तो किसी बड़ी कम्पनी के साथ जुड़ सकते हैं या फिर अपना खुद का ब्रांड लांच कर सकते हैं।

Leave a Comment