शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने तारक मेहता का उल्टा चश्मा नहीं देखा हो, पिछले 15 सालों से इस पारिवारिक टीवी शो ने दर्शकों को बहुत हंसाया है। साथ ही इस शो को इतना ज्यादा पसंद किए जाने का कारण यह भी है कि इस हर उम्र वर्ग को इसमें शामिल किया है और सभी धर्म के लोग मिल जुलकर एक सोसाइटी में किस प्रकार से रहते हैं वो सब हमें इसमें देखने को मिलता है, जो कि समाज के लिए एक सकारात्मक सन्देश भी देता है।
लेकिन आजकल लगातार सोशल मीडिया में हर तरफ “Boycott TMKOC” ट्रेंड हो रहा है। क्यूंकि काफी समय से लोग लगातार शो में बदलाव देख रहे हैं जिसमें उनके फेवरेट कैरेक्टर शो छोड़ के जा रहे हैं और सालों से जिन कलाकारों के देख रहे हैं उनमें तुरंत बदलाव के कारण लोग उन्हें ओरिजिनल कैरेक्टर से रिलेट नहीं कर पा रहे हैं, आइए जानते हैं पुरी कहानी।
Table of Contents
Boycott TMKOC आखिर क्यों हो रहा ट्रेंड ?
तारक मेहता का उल्टा चस्मा यानी TMKOC को दर्शक 15 सालों से देख रहे हैं, ऑडियंस ने इस शो को आजतक बहुत सपोर्ट किया है। लेकिन कुछ वक्त से TMKOC पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। क्यूंकि पुरानी स्टारकास्ट धीरे-धीरे बाहर जा रही है और लोगों को नई स्टारकास्ट नहीं आ रही है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कैरेक्टर हैं दयाबेन जो कि बहुत समय से शो में नहीं दिखाई दे रही हैं। जिस से दर्शक बहुत नाराज हैं और शो को बायकॉट करने का ट्रेंड चला रहे हैं। जिसके बाद मीडिया में ये खबर फैली कि शो अब ऑफ एयर जा सकता है। जिसका मतलब TMKOC के मेकर्स शो को बंद कर देंगे। लेकिन शो को निर्माता असित मोदी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
असित मोदी ने क्या कहा ?
इन सभी ख़बरों के चलते असित मोदी ने मीडिया के सामने आकर इंटरव्यू दिया। उन्होंने ये कहा कि ये सब अफवाह है आप इनपर बिलकुल भी ध्यान न दें, शो बंद नहीं होगा। हम अपने दर्शकों को एंटरटेन करते हैं और करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने ये कहा कि दयाबेन का किरदार जल्द ही वापस आएगा।
उन्होंने ये भी बताया की किसी कारण से वो दयाबेन के किरदार को शो में नहीं ला पा रहे हैं। लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही वो दयाबेन के किरदार को वापस लाएंगे। इस ये अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ कि कोई नया किरदार दयाबेन के रूप में आने वाला है या पुराने किरदार की वापसी होगी। \
ये भी पढ़ें :- कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर 6 साल बाद दिखेंगे इस शो में।
दयाबेन शो में क्यों नहीं दिख रही हैं ?
जब से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो शुरू हुआ है तब से दयाबेन का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया और दयाबेन इस शो के मुख्य किरदार में से एक है। इसलिए उनकी लम्बे समय से कमी के कारण TMKOC के दर्शक नाराज होकर Boycott TMKOC ट्रेंड चला रहे हैं।
दयाबेन के किरदार दिशा वकानी निभाती हैं उनकी शादी 2015 में हुई। जिसके बाद वो 2017 में प्रेग्नेंट हुई और उन्होंने शो से कुछ टाइम के लिए छुट्टी ले ली। जिसके बाद से वो लगभग 6 साल से TMKOC से गायब हैं।
इतने समय से शो से बाहर होने पर शो की रेटिंग पर काफी नेगेटिव प्रभाव पड़ा है और बात तो यहाँ तक भी गई कि दर्शक अब संयम नहीं रख पा रहे हैं और Boycott TMKOC करने को कह रहे हैं।
दयाबेन इस शो का एक ऐसा किरदार है जिसने लोगों के दिलों में अपनी आवाज, गरबा और मजेदार बातचीत से एक ख़ास जगह बना ली है। इसलिए दर्शकों को उनकी कमी खलती है और वो अब इस के मेकर्स से नाराज़ हैं।