Rolls Royce Electric Car Spectre: रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में हुई लॉन्च।

Rolls Royce Electric Car Spectre:: ब्रिटिश लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी रोल्स रॉयस (Rolls Royce) गाड़ियों में एक ऐसा नाम है जिसे लग्जरी गाड़ियों के लिए जाना जाता है। भारत में भी बड़े-बड़े अमीर लोग इसकी गाड़ियों को बहुत पसंद करे हैं। जैसा की सभी जानते हैं आजकल Electric vehicle का जमाना है सभी लोग अपनी इलेक्ट्रिक कार, बाइक लांच कर रहे हैं।

Rolls Royce Electric Car Spectre: रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में जैसाहुई लॉन्च।
Rolls Royce Electric Car Spectre

इसलिए रोल्स रॉयस भी अब इस इलेक्ट्रिक मार्किट में अपनी कार को लांच करने की तैयारी में है। इनकी 19 जनवरी 2024 को Electric Car Spectre लांच होने जा रही है। जिस तरह इनकी कार महंगी होती है उसी तरह से इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भी अन्य इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा ही होगी। चलिए देखते हैं इसके बारे में और अधिक जानकारी।

Rolls Royce Electric Car Spectre

  • इंडिया में रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार रिलीज हो गई है, जो Spectre के नाम से जानी जाएगी। बहुत लम्बे समय से इसके बारे में मीडिया में खबरें आ रही थी और आज फाइनली ये कार रिलीज हो गई है। लेकिन Spectre ग्लोबल मार्किट में पहले ही लांच हो चुकी है। इसका लुक बेहद ही किलर है जो ग्राहकों को पसंद आएगा साथ ही इसमें टेक्नोलॉजी पावरट्रेन दी गई है जो गाड़ी को और भी कूल बनाती है।

यह भी पढ़ें :- देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कारें

Rolls royce electric car price india

  • बात करें इसकी कीमत की तो यह करीब 7 से 9 करोड़ के बीच होने वाली है। कम्पनी ने अभी किसी भी प्रकार की ऑफिसियल घोषणा नहीं की है। यह प्राइस मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताई जा रही है।

Specter Design and Features

  • इस कार के साथ स्प्लीट हेडलैंप मिलता है जिसमें Pantheon Grille भी लगा हुआ है। साथ ही बैक में बड़ा लगेज कम्पार्टमेंट और कलरलेस वर्टिकल टैललैम्प मिलते हैं। इसके व्हील साइज की बात करें तो इसमें 23 इंच के व्हील्स लगे हैं।
  • इसमें बड़ा Touch Screen, starlight headliner, infotainment system, Fully digital instrument cluster और 2-door panel मिलता है।

Leave a Comment