Actor Vijayakanth: DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोरोना पॉजिटिव था कारण…

Actor Vijayakanth: अभिनेता और DMDK के प्रमुख कैप्टेन विजयकांत का निधन आज 28 दिसंबर 2023 को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण हो गया है। कुछ दिन पूर्व उन्हें खांसी और सर्दी की शिकायत सामने आई थी जिस कारण उन्हें चेन्नई के MIOTअस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो वेंटीलेटर पर रखा गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

Actor Vijayakanth: DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोरोना पॉजिटिव था कारण...
Actor Vijayakanth

कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है इसलिए हम सभी अब फिर से सावधान बरतनी होगी। Captain Vijayakanth दक्षिण भारत के एक बहुत प्रसिद्ध अभिनेता थे साथ ही इन्होने राजनीती में भी कदम रखा और ये एक अच्छे राजनेता भी थे, आइए जानते हैं Actor Vijayakanth के बारे में पूरी खबर।

Actor Vijayakanth कौन थे ?

फिल्म इंडस्ट्री में आजकल साउथ की फिल्में काफी चर्चित रहती है, इस बार तो भारत के लिए ऑस्कर साउथ की फिल्मों से ही आया है। अभिनेता विजयकांत भी साउथ के बहुत बड़े और विख्यात एक्टर में से हैं, इन्होने तमिल सिनेमा में 154 फिल्मों में अभिनय दिखाया हैं।

ये राजनीति में साल 2006 में आए फिर इन्होने डीएमडीके स्थापना की और यहीं से अब इनका फ़िल्मी सफर खत्म और राजनितिक सफर की शुरुआत होती है।

वर्ष 2011 में से तमिलनाडु विधानसभा विपक्ष के नेता चुने गए तब इनका राजनितिक करियर चरम पर था। पिछले कुछ वर्षों से ही इनका स्वास्थ्य चिंता का विषय बना हुआ था। जिस कारण इनकी पार्टी को भी बहुत नुकसान हुआ और इन्होने अपनी सत्ता खो दी।

इसी कारण से ये राजनितिक गतिविधियों में भी काम शामिल हो पाते थे। आखिरी बार इन्हें डीएमडीके की सामान्य परिषद में देखा गया था जब इनकी धर्मपत्नी प्रेमलता को पार्टी का प्रमुख बनाया गया था।

यह भी पढ़ें : – अंबानी-अडानी को छोड़ा पीछे, अब ये हैं भारत के सबसे अमीर….

PM Modi जी ने जताया शोक

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कैप्टेन DMDK प्रमुख विजयकांत के निधन पर शोक जताया और लिखा हमें तिरु विजयकांत जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। वे तमिल फिल्म जगत के एक दिग्गज सितारे थे, उनके करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों का दिल जीत है। एक राजनीतिक नेता के रूप में वह सार्वजनिक सेवा के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध थे, जिसने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है। उनका निधन एक खालीपन छोड़ गया है, जिसे भरना मुश्किल होगा.

Leave a Comment