Ram Mandir Prasad At Home: क्या ये एक Scam था ? प्रसाद पहुंचेगा या नहीं ? जानिए पूरा सच!

Ram Mandir Prasad At Home: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए सभी नए-नए पेंतरे अपनाते हैं। कुछ लोग सही काम करके वायरल होते हैं तो कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी करके। आजकल चारों तरफ राम मंदिर की चर्चाएं हैं हर प्लेटफार्म पर राम मंदिर से सम्बंधित चीज़ें आप देख रहे होंगे।

Ram Mandir Prasad At Home: क्या ये एक Scam था ? प्रसाद पहुंचेगा या नहीं ? जानिए पूरा सच!
Ram Mandir Prasad At Home: क्या ये एक Scam था ?

इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल होता है जिसमें बताया जाता है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद आप घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं। क्यूंकि 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आम भक्त शामिल नहीं हो पाएंगे जिसके लिए वे प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद अपने घर ऑनलाइन मंगा सकते हैं। आइए आगे जानते हैं क्या है इस खबर का पूरा सच।

Ram Mandir Prasad At Home

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े Scocial Media Creaters के वीडियो वायरल होते हैं कि आप प्राण प्रतिष्ठा का ऑनलाइन प्रसाद अपने घर मंगा सकते हैं। जिसे देख लाखों लोगों ने ऑनलाइन प्रसाद के लिए बुकिंग कर दी। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि ये कोई राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट की तरफ से ऑफिसियल घोषणा नहीं थी बल्कि किसी एक वेबसाइट जिसके नाम है KHADI ORGANIC इन्होने अपनी तरफ से ये सेवा शुरू कि है।

अब कुछ वीडियोस ऐसे बन रहे हैं जिसमें बताया जा रहा है कि ये एक Scam है जिसमें लाखों लोग फंस चुके हैं। पूरे भारतवर्ष से लाखों लोगों प्रसाद बुक करवा चुके हैं। क्यूंकि खादी आर्गेनिक वेबसाइट ने लोगों के घरों तक मंदिर की प्रसादी पहुँचाने का वादा किया है।

यह भी पढ़ें :- राम मंदिर में आ रहे हैं ये 6 सबसे अनोखे उपहार।

Ram Mandir Parsad: क्या सच में घर बैठे मिलेगा फ्री में प्रसाद

KHADI ORGANIC वही प्रसाद वितरण करने वाली वेबसाइट है जिसके फाउंडर Ashish हैं। ये NorthEastern University के प्रोफेसर हैं। इन्होने बताया की Free Ram Mandir Parsad उनका और उनकी टीम द्वारा एक सोशल मिशन है जो कि राम भक्तों तक पहुँचाया जाएगा।

Ram Mandir Prasad At Home: क्या ये एक Scam था ? प्रसाद पहुंचेगा या नहीं ? जानिए पूरा सच!
Ram Mandir Prasad At Home

जहाँ पर उन्होंने वेबसाइट पर ये साफ शब्दों में बताया है कि यह प्रसाद राम मंदिर द्वारा नहीं बल्कि उनके और उनकी टीम द्वारा सभी राम भक्तों तक पहुँचाया जाएगा।

यही भी पढ़ें :- आम भक्त कब कर पाएंगे राम मंदिर के दर्शन? क्या शुल्क लगेगा?

Free Ram Mandir Parsad: कंपनी की सफाई

खादी आर्गेनिक ने सफाई देते हुए ये कहा है कि कुछ अभूतपूर्व कारणों द्वारा प्रसाद वितरण सम्भव नहीं हो पा रहा है। जिसने भी डेलिवरी चार्ज दिया है उनके पैसे जल्द ही उन्हें वापस लौटा दिए जाएंगे।

Ram Mandir Parsad: विज्ञापनों से रहे सावधान !

भारतीय शिक्षाविद् विनोद बंसल ने इसपर कहा कि कभी VIP दर्शन तो कभी घर बैठे प्रसाद के नाम अनेकों विज्ञापन राम भक्तों को दिगभ्रमित कर, छल कपट का प्रयास कर रहे हैं। @amazon जैसी वेबसाइट पर भी इस तरह के अनेक विज्ञापन देखे जा रहे हैं! समाज को इनसे सावधान रहना होगा।

Leave a Comment