Royal Enfield Goan Classic 350 New Model 2024: ये बुलेट होगी सबसे ख़ास…

आपने अक्सर ये सुना होगा लोग कहते हैं कि बाइक हो तो बुलेट जैसी। इसीलिए ये बाइक रोड़ से ज्यादा लोगों के दिलों में राज करती है। इस बाइक की ताकत से शायद कोई भी अनजान नहीं होगा। भारतीय ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसके करोड़ों फैन हैं। इस बाइक के कस्टमर हर नई बाइक का महीनों इंतज़ार करते हैं।

वैसे तो रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक्स लोगों को पसंद आती है, यह अपने डिज़ाइन, पॉवरफुल इंजन और आरामदायक सवारी के लिए जानी जाती है। मार्किट में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 सबसे अधिक प्रचलित है, हर साल इसकी हजारो न यूनिट्स बिकती है। लेकिन इस बार Classic 350 में एक बहुत बड़ा चेंज होने वाला है। वो क्या बड़ा बदलाव है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं आइए देखते हैं।

Royal Enfield Goan Classic 350 New Model 2024

नवम्बर के महीने में सबसे ज्यादा रॉयल एनफील्ड की बिकने वाली बाइक में क्लासिक 350 रही, इस महीने रॉयल एनफील्ड ने इसकी 30,264 यूनिट्स बेची है। इस बिक्री के आंकड़ों से ये बाइक अब भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में टॉप-10 में से 9th नंबर पर है।

इस साल 2023 में कंपनी ने अपने 2 नए मॉडल नेक्स्ट जनरेशन और शॉटगन बाजार में उतारे थे। जो लोगों ने काफी पसंद किए। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक खबरे आ रही है की साल 2024 के लिए रॉयल एनफील्ड ने ‘Goan Classic 350’ का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है।

जिसके अंतर्गत बॉबर स्टाइल वाली बाइक आएँगी, लेकिन अभी रॉयल एनफील्ड ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Classic 350 लाइन-उप में रॉयल एनफील्ड के टोटल चार मॉडल हैं। जिनमें मेटियोर, क्लासिक, हंटर और बुलेट शामिल हैं। इसी में अब ये बॉबर स्टाइल वाला मॉडल भी जोड़ा जाएगा। ये मॉडल हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। जिसमें ये अंदाजा लगाया जा रहा है की इस ट्रेडमार्क को इस मॉडल के साथ लांच किया जाएगा।

इस नई बॉबर स्टाइल वाली बाइक को रॉयल एनफील्ड की ट्रेडिशनल स्टाइल के साथ ही उतारा जाएगा पर इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे जैसे :- ऊँचे हैंडलबार दिए जाएंगे साथ ही फ्यूल टैंक और फुटपेग्स की पोजीशन में बदलाव किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : –अंबानी-अडानी को छोड़ा पीछे, अब ये हैं भारत के सबसे अमीर….

Royal Enfield Goan Classic 350 Bobber Specification

EngineGaon Classic 349 cc Air Cooled Single Cylinder
Max Power20.2 bhp @ 6100 rpm
Max Torque27 Nm @ 4000 rpm
Gearbox5 Speed Gearbox
Fuel Tank Capacity13 litres
Kerb Weight195 kg
Ground Clearance170 mm
Front SuspensionTelescopic, 41 mm forks, 130 mm travel
Rear SuspensionTwin tube emulsion shock absorbers with 6-step adjustable preload
Braking SystemSingle Channel ABS
OdometerDigital
SpeedometerAnalogue

Leave a Comment